SSC Stenographer Requirement 2022 For Group 'C' And Group 'D'.एसएससी स्टेनोग्राफर की शानदार भर्ती आवेदन 20 अगस्त से शुरू जल्द करें आवेदन ।

     SSC यानी कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा स्टेनोग्राफर में नई भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है जिसके अंदर इच्छुक उम्मीदवार / अभ्यर्थी अपने सेक्शन के अनुसार ग्रुप से अथवा ग्रुप डी में अप्लाई कर सकते हो।

    स्टेनोग्राफर जो SSC यानी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कार्यरत भर्ती है उसमें महत्वपूर्ण उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व इस लेख को संपूर्ण पढ़ ले ताकि कोई भी ऐसे प्रश्न आपके जहन में ना उबरे और आप अपना फॉर्म सफलता से खुद से पढ़ सकें क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको SSC के स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क और ऐज लिमिट हाथी बातों के बारे में अवगत कराएंगे तो इसे लैब को अंतत पढ़ना ना भूले।



    SSC Stenographer Recruitment 2022 : 

    कर्मचारी चयन बोर्ड SSC के द्वारा स्टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी निकली है। तो मैच का कौन उम्मीदवार इससे वैकेंसी का जो अब तक वेट कर रहे थे आपका इंतजार खत्म हो गया है अब आप इसे वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके आवेदन की प्रक्रिया SSC की ऑफिशल वेबसाइट पर ही की जाती है जहां पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है यदि आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप पहले रजिस्ट्रेशन SSC पर कर लीजिए । उसके बाद में आप SSC की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हो।


    How To Be Registration For SSC  : SSC के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?  :

    SSC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको  निम्न चरणों का अनुसरण करना होगा ।

    1. सबसे पहले SSC की अधिकारी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
    2. यहां आप को होम पेज पर लॉगइन का एस दिखेगा जिस पर New User ? Register Now का ऑप्शन भी दिया होगा उस पर क्लिक करें।
    3. अब आपके सामने एक फोन आता है उसे आप को ध्यान पूर्वक सही-सही भरे।
    4. उसमें अपनी फोटो व सिगनेचर भी ढंग से लगाएं तथा आवश्यक दस्तावेज को संपूर्णता पूर्वक अपलोड कर दें।
    5. इस तरह आपको फॉर्म के तीनों पेजों को सही ढंग से फील करना है।
    6. अब सबमिट पर क्लिक कर दें।
    7. इस तरह SSC की ऑफिशल वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा ।

    अब आपके पास ssc की तरफ से संदेश प्रसारित होगा जिसमे आपको आपकी आईडी व पासवर्ड मिलेंगे। जिनसे आप SSC पर अपनी आईडी को लॉगिंग कर सकते हों।

    SSC Stenographer Age Limit : (आयु सीमा ?)

    SSC स्टेनोग्राफर रिक्वायरमेंट में ग्रुप सी के लिए 1 जनवरी 2022 तक आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक है। वही ग्रुप डी के लिए 1 जनवरी 2022 तक आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष है।

    Stenographer Group C :- 18 - 30 Year

    Stenographer Group D :- 18 - 27 Year


    SSC Stenographer application fees :(आवेदन शुल्क)

    SSC stenographer मैं आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है।

    जनरल केटेगरी ₹100
    महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी),विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ₹0
              

    SSC Stenographer Eligibility & Qualification :

    SSC स्टेनोग्राफर में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं अथवा समकक्ष होना अनिवार्य है।

    SSC Stenographer Apply Online आवेदन कैसे करें  :

    SSC stenographer मे आवेदन निम्न चरणों का अनुसरण करके सफलतापूर्वक कर सकते हो।

    चरण :

    • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
    •  होमपेज पर  आने पर अपनी आईडी लॉग इन  करें।
    • आपको स्टेनोग्राफर रिक्वायरमेंट का इंटरफेस दिखेगा पोर्टल पर क्लिक करें और पद के लिए आवेदन करें।
    • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें ।
    • आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और से सबमिट करें।
    • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

    इस तरह आपका SSC Stenographer में आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा ।

    Important Links :

    Official website                       Click here
    Apply Online                        Click here
    Official Notification                        Click here

    Post a Comment

    Previous Post Next Post