Rajasthan High Court बंपर भर्ती आवेदन करें आज से ही ! निकली हैं 2756 पदों पर भर्ती

     राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर निकली भर्ती

    राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर शानदार भर्ती निकाली है। जिसमें आपको राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, तालुका कानूनी सेवा समितियों, लोक अदालत सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, जूनियर न्यायिक सहायक (JJA), जूनियर असिस्टेंट (JA) और क्लर्क ग्रेड II के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले ग्रेजुएट कैंडिडेट आज से 22 सितम्बर तक राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।



    Total No. of Posts In Rajasthan High Court (कुल पदों की संख्या) :

    जूनियर न्यायिक सहायक (राजस्थान उच्च न्यायालय) - 320

    क्लर्क ग्रेड II (राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी) - 04

    जूनियर असिस्टेंट (राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) - 18

    क्लर्क ग्रेड II (नॉन टीएसपी) जिला न्यायालय - 1985

    क्लर्क ग्रेड II (टीएसपी) जिला न्यायालय - 69

    जूनियर असिस्टेंट गैर टीएसपी (तालुका कानूनी सेवा समितियों और लोक अदालत सहित जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) - 343

    जूनियर असिस्टेंट टीएसपी (तालुका कानूनी सेवा समितियों और लोक अदालत सहित जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) - 17


    Rajasthan High Court Vacancy Eligibility :(राजस्थान उच्च न्यायालय रिक्ति योग्यता) :

    भारत /राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज भी होना चाहिए। i.e. RS-CIT etc.

     Department Name  High Court Rajasthan
     Exam Name  Rajasthan High Court LDC Exam
     Post  LDC
     No. Of Post  2756
     Job Location  Rajasthan


    Rajasthan High Court Vecancy Salary (राजस्थान उच्च न्यायालय वेतन) :

    सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 20 हजार 800 रुपए से लेकर 65 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।


    Rajasthan High Court Vecancy Age Limit (राजस्थान उच्च न्यायालय रिक्ति आयु सीमा ) :

    राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा में 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही जो कैंडिडेट्स आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैं। उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाने वाली है।

    न्यूनतम आयु सीमा     :  18 वर्ष

    अधिकतम आयु सीमा :  40 वर्ष

    Rajasthan High Court Apply Fee :(राजस्थान उच्च न्यायालय शुल्क) :

    राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी)/अन्य राज्य के कैंडिडेट्स से 500 रुपए।


    राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स से 400 रुपए। जबकि राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदक/ दिव्यांगजन कैंडिडेट्स से 350 रुपए फीस वसूली जाएगी।

    सामान्य वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) ₹500
    अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन - क्रीमीलेयर श्रेणी) ₹400
    अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /दिव्यांगजन कैंडिडेट्स ₹350


    Rajasthan High Court Vecancy Apply Online (राजस्थान उच्च न्यायालय रिक्ति ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ) :

    राजस्थान उच्च न्यायालय एलडीसी भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2022 से राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
    Rajasthan High Court की उपरोक्त भर्तियों में आवेदन करने के लिए आप निम्न चरणों का अनुसरण कर सकते हैं -

    चरण : 

    1. सबसे पहले hcraj.nic.in पर विजिट करें
    2. अपना पंजीकरण पूरा करें, यदि पहले से नहीं किया गया है
    3. उस विशेष नौकरी के लिए आवेदन करें, जिसे आप आवेदन करना चाहते हैं
    4. अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें
    5. यदि लागू हो तो अपना शुल्क अदा करें
    6. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंट आउट लें

    Rajasthan High Court Registration Process (राजस्थान हाई कोर्ट पंजीकरण प्रक्रिया) :

    राजस्थान हाई कोर्ट की पंजीकरण प्रक्रिया निम्नानुसार है -
    1. सबसे पहले राजस्थान हाईकर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर जाएं। या नीचे सारणी में रजिस्ट्रेशन लिंक से सीधा पहुंच सकते हो।
    2. उसके बाद recruitment पर क्लिक करें।
    3. अब हाल ही के recruitment "Recruitment JrJAs for RHC JAs for RSLSA and DLSAs and Clerks Grade II for RSJA and District Courts 2022" पर क्लिक करें।
    4. अब online Application Portal पर क्लिक करें।
    5. अब यदि आपने पहले से पंजीकरण कर रखा है तो लॉग इन करें अन्यथा Registration के लिए apply करें ।
    6. अपनी जानकारी भरें तथा सबमिट कर दें।
    7. इस तरह आपका Rajathan High court में पंजीकरण सफलतापूर्वक
    8. हो जायगा।

    Rajasthan High Court Vecancy Selection Process (राजस्थान उच्च न्यायालय रिक्ति चयन प्रक्रिया ) :

    भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ ही टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा। दोनों के नंबर की मेरिट के आधार पर कॅंडिडाते को जॉब मिलेगी।


    Return Test Paper Pattern(रिटर्न टेस्ट पेपर पैटर्न) :

    रिटन टेस्ट में कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए अधिकतम दो अंक मिलेंगे। परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश और जनरल नॉलेज विषयों से 100 (प्रत्येक विषय) प्रश्न शामिल होंगे। पेपर को पूरा करने के लिए दो घंटे की समयावधि दी जाएगी। अगले चरण में जाने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 135 अंक और एससी एसटी को 120 अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे। उत्तर गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।


    Rajasthan High Court typing test (राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती टाइपिंग टेस्ट ) :

    कंप्यूटर पर 100 अंकों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। इसमें 8,000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से अंग्रेजी और हिंदी में टाइप करना होगा।


    टेस्ट में रफ्तार और निपुणता के लिए 50-50 अंक तय किए गए हैं। ये टेस्ट 10-10 मिनट का होगा। पहले 10 मिनट में हिंदी टाइपिंग व अंग्रेजी टाइपिंग का स्पीड टेस्ट होगा। दूसरे 10 मिनट में एफिशियंसी टेस्ट होगा।

    Important Dates :

     Applying Start Date  22/08/2022
     Applying End Date  23/09/2022

    Important Links :

    Official Notification Click Here
    Apply Online Click Here
    Rajasthan High Court Official Website Click Here
    Registration Link Click Here
    Homepage Click Here
    Telegram Channel Click Here 

    1 Comments

    Previous Post Next Post