Rajasthan BSTC Application Form Start Apply Now बीएसटीसी d.led के आवेदन हो गए हैं शुरू! जाने क्या है आवेदन प्रोसेस ?

     BSTC D.El.Ed. Exam Form 2022

    गत वर्ष पास हुए 12वीं कक्षा में के सभी विद्यार्थियों को तथा उन विद्यार्थियों को जो कि BSTC के लिए अप्लाई करने को इच्छुक है सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है कि आज दिनांक 19 अगस्त 2022 से BSTC D.el.ed के फॉर्म भरना स्टार्ट हो गया हैं ।
    आज के इस लेख में हम देखेंगे कि कैसे इस फॉर्म को भरा जाता है क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए फॉर्म भरने के लिए और आवेदन शुल्क क्या होगा?  आवेदन कैसे करें?,कहां से होगा आवेदन? आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या है? 
    आदि प्रश्न उत्तर जो आपके मन में उठ रहे हैं सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं तो इस लेख को अंतत पढ़िए और आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से खुद से BSTC के लिए आवेदन कर सकते हो।


    BSTC D. El.Ed Exam 2022 :

    जैसा कि हम हर साल जानते हैं, राजस्थान सरकार BSTCप्रवेश परीक्षा आयोजित करती है । जिसे प्री डेलेड परीक्षा भी कहा जाता है जिसके माध्यम से शिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। अब जो छात्र राजस्थान BSTC2022 ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए। हमने राजस्थान BSTC2022 अधिसूचना पीडीएफ विवरण का उल्लेख किया है जिसके उपयोग से आप आवेदन तिथियों और अन्य समान जानकारी के विचारों को संक्षिप्त कर सकते हैं। आपको लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा जिसके लिए तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी और परीक्षा पास करने के बाद, आप काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकते हैं। इस काउंसलिंग के दौरान, आप अपनी पसंद भरेंगे और विभाग आपको लिखित परीक्षा में आपके अंकों के अनुसार एक सीट आवंटित करेगा।

    BSTC D.El.Ed Notification details :


    BSTCd.led की आधिकारिक वेबसाइट के नोटिफिकेशन के अनुसार BSTCकी आवेदन तिथि 19 अगस्त से स्टार्ट हो गई है। ऐसे ऑफिशल नोटिफिकेशन में आपको BSTCमें किस प्रकार से आवेदन करना है क्या एलिजिबिलिटी रहती है और आवेदन शुल्क अपनी कैटेगरी के अनुसार आदि सभी विवरण दिए गए हैं जो हम इस लेख के माध्यम से आप को संक्षिप्त में बताने जा रहे हैं जिससे आपको BSTCके फॉर्म भरने में अब कोई भी परेशानी नहीं होगी।




    Name Of Exam Pre D.el.ed BSTC Examination
    Operation ByDepartment of Elementary Education, Rajasthan
    आवेदन प्रक्रियाOnline
    BSTC Exam ModeOffline
    आधिकारिक वेब पेजhttp://panjiyakpredeled.in/

    BSTC 2022 Age Limit : 

    राजस्थान BSTC2022 के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आपकी यह आयु 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर मरने की जाएगी। उम्मीदवार को अपनी श्रेणी जैसे - विधवा, अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग ,सामान्य वर्ग एवं डीएसपी नॉन टीएसपी आदि विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार आयु में विशेष छूट भी दी जाएगी।

    BSTC 2022 online application fees :
    राजस्थान BSTC2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के आवेदन के लिए अलग-अलग शुल्क देना अनिवार्य होगा , जो कि निम्नानुसार है।
    D.led सामान्य अथवा d.led संस्कृत में किसी एक पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु शुल्क :
    D.led सामान्यता d.led संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों हेतु शुल्क :

    BSTC exam 2022 applying qualification (eligibility) :

    राजस्थान BSTC2022 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को बाहर भी कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। एचटीसी का यह एग्जाम गत वर्ष तथा इस वर्ष 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए या परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों के लिए भी है अर्थात जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष ट्वेल्थ क्लास में एग्जाम दिया है , वह भी BSTCएग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    BSTCएग्जाम 2020 में अप्लाई करने के लिए श्रेणी अनुसार न्यूनतम अंक अनिवार्य है जो कि निम्नानुसार है:
    • सामान्य वर्ग : 50%
    • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग : 45%
    • OBC/ MBC/ EWS : 45%
    • विकलांग : 45%
    • सामान्य वर्ग की विधवा परित्यक्ता महिलाएं : 45%

    BSTC exam 2022 exam pattern :


    राजस्थान BSTCएग्जाम 2022 का पेपर चार भागों में विभाजित होगा जिसमें आपको मानसिक योग्यता राजस्थान की सामान्य जानकारी शिक्षण अभिक्षमता और तृतीय भाषा (अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी) के कुल 200 प्रश्न आने हैं। यह एक बहुविकल्पी एग्जाम योजना होगी इसमें प्रत्येक क्वेश्चन क्या तीन नंबर होगा तथा किसी की गलत नंबर की कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।

    यहां विषय अनुसार ट्यूशन था उनके अंकित निर्देशित किए गए हैं।


    खंड विषय प्रश्न संख्या अंक
    A मानसिक योग्यता 50 150
    B राजस्थान सामान्य ज्ञान 50 150
    C शिक्षण अभिक्षमता 50 150
    अंग्रेजी 20 60
    Dसंस्कृत 30 90
    हिंदी 30 90

    राजस्थान BSTC2022 का यह एग्जाम ऑफलाइन होने वाला है और यहां पर आपको 3 घंटे का एग्जाम समय मिलेगा जिसमें आपको बहुविकल्पी प्रश्न मिलेंगे। अतः कुल पेपर 600 मार्क्स का होगा।

    Rajasthan BSTC 2022 Apply Date :
    राजस्थान BSTCयानी Pre D.el.ed  2022 के लिए अप्लाई करने की शुरुआती तिथि 19 अगस्त 2022 से लेकर अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक हैं।
    Starting Date : 19 अगस्त 2022 
    End Date         : 31 अगस्त 2022 

    How to apply Rajasthan BSTC 2022 online application form :

    राजस्थान pre D.el.ed. 2022 के लिए आवेदन डीएलडी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करना होगा । डीएलडी 2022 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
    जो कि निम्नानुसार है -
    सबसे पहले आपको क्रीडीएल जीडी की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है
    • इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट से नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले तो अच्छा है।
    • फिर फ्री D.el.ed एगम 2022 एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
    • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी फोटो सिग्नेचर और आवश्यक डॉक्यूमेंट होश और हवास में रहकर सावधानी से भरे।
    • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
    • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद आप इसे सबमिट पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।

    Rajasthan BSTC 2022 Exam Important Documents :

    • 10वीं 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र
    •  उपश्रेणी प्रमाण पत्र
    • आरक्षण प्रमाण पत्र
    • 1 पासपोर्ट साइज फोटो maximum size 100kb के साथ सिग्नेचर 50kb jpg फॉर्मेट के साथ।

    Important links :


    Bstc Official Notification Click here
    BSTC 2022 Apply Online Click here
    BSTC Official Website Click here
    Home page Click here

    Post a Comment

    Previous Post Next Post