Devnarayan Scooty Yojana 2022 Apply Online

Devnarayan Scooty Yojana 2022,Devnarayan Scooty Yojana 2022 Process,Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 Eligibility,Devnarayan Scooty Yojana 2022 Important Documents,Devnarayan Scooty Yojana 2022 Apply Online,Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 Notification|

 Devnarayan Scooty Yojana 2022

राजस्थान फ्री देवनारायण स्कूटी वितरण योजना 2022 के आवेदन के प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके लिए इच्छुक छात्राएं अब खुद से आवेदन कर सकेगी।आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है आवेदन की पूरी प्रक्रिया आपको इस लेख में मिलने वाली है तथा इसके अंदर आपको आवेदन का सीधा लिंक भी प्रसारित किया जाएगा।


Devnarayan Scooty Yojana 2022

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत बालिका छात्राओं के लिए स्कूटी के वितरण की योजना चलाई गई है इसके अनुसार स्कूल  कक्षा 12वीं मे 75% तथा उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण बालिकाएं जो अभी महाविद्यालय में अध्यनरत है उनको स्कूटी वितरण योजना का लाभ मिलने वाला है। इस योजना का आवेदन sso की ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in से कर सकते हों। आवेदन की पूरी जानकारी आपको इस लेख में नीचे मिलने वाली हैं ।

योजना                देवनारायण स्कूटी वितरण योजना
लाभार्थी                12वीं उत्तीर्ण बालिकाएं
उद्देश्य                फ्री स्कूटी वितरण
आवेदन प्रक्रिया                ऑनलाइन
इस योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग श्रेणी की बालिकाएं भी आवेदन कर सकती हैं । 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की सभी बालिकाये इस योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकती है।
राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत वे ही छात्राएं इस योजना के लिए योग्य होंगी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा ना हो इन बालिकाओं को इस योजना के जरिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी ।
बालिका के 12 कक्षा तथा नियमित स्नातक के प्रथम वर्ष के मध्य को गैप नही होना चाहिए ,अन्यथा उसे इस योजना के लाभार्थी सूची में शामिल नही किया जाएगा।

Devnarayan Scooty Yojana 2022 Process 

इस योजना के लिए आवेदन sso की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए प्रस्तुत करना होगा। जिसमें राज्य  के 1000 बालिकाओं का चयन 12 वीं कक्षा के अंको  तथा अन्य मापदंडों के हिसाब से होगा तथा उन्ही को स्कूटी वितरित की जाएगी । जिन छात्राओं का चयन स्कूटी योजना के श्रेणी में नई आता है उनको  प्रतिवर्ष  ग्रेजुएशन करने वाली को 10000 रुपए रहता पोस्ट ग्रेजुएशन वाली छात्राओं को 20000 रुपए की प्रोत्शाहित राशि प्रदान की जाएगी।


>>>Rajasthan Forest Gaurd Admit Card Download

Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 Eligibility 

देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्राओं को निम्नाकित पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होगा। जो निम्न प्रकार हैं -
लाभार्थी बालिका राजस्थान की स्थानीय /निवासी होनी चाहिए।
बालिका के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बालिका का किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए जिससे उसका आधार लिंक होना भी अनिवार्य हैं।
Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित देवनारायण स्कूटी योजना के लिए आवेदन 20 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होकर 30 नवंबर 2022 तक हैं।

Devnarayan Scooty Yojana 2022 Important Documents 

देवनारायण स्कूटी योजना में आवेदन करने के समय आपके पास नीचे अंकित किए गए जरूरी दस्तावेज अपने पास रखने होंगे ।
  • छात्रा का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • छात्रा का जातिगत प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  • छात्रा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र।
  • छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय का प्रमाण।
  • छात्रा का स्वयं का बैंक अकाउंट।
  • छात्रा का स्वयं का या छात्रा के माता-पिता का मोबइल no. & email address
  • छात्रा के photo & signature.

Devnarayan Scooty Yojana 2022 Apply Online

देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के लिए लाभार्थी बालिका निम्न चरणों के अनुसरण द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकती हैं।
  • सर्वप्रथम लाभार्थी बालिका को Sso की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी SSO ID को लॉगिन करें।
  • तत्पश्चात् अपनी SSO ID में jan adhaar , Adhaar Card के No. को अपनी SSO ID में लिंक करके SSO ID को अपडेट कर लें।
  • फिर आपको स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना है तथा जरूरी डिटेल भरें।
  • New Application पर जाएं।
  • वहां पर आपको देवनारायण स्कूटी योजना select करें ।
  • आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें ।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें ।
  • अब submit पर क्लिक कर दीजिए।
  • इस प्रकार से आपका देवनारायण स्कूटी योजना का आवेदन पूर्ण हो जायगा ।

Important links

Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 NotificationClick Here
Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 Apply OnlineClick Here
Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
>>>PTI Third Grade Answer Key

Post a Comment

Previous Post Next Post