Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022

 Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से हाल ही में नया नोटिफिकेशन जारी हुआ हैं। जिसमें RPSC ने Food Safety Officer के लिए भर्ती की जानी हैं।जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर से पहले अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

आवेदन की विधि, योग्यता ,आयु सीमा की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उल्लेखित हैं। इसलिए यह लेख पूर्ण रूप से पढ़ने पर ही आप इस भर्ती से संबंधित जानकारी से रूबरू हो पाएंगे।

RPSC Food Safety Officer Recruitment 2022 Apply Online | RPSC FSO Vacancy 2022 23 Application Form | Rajasthan Food Safety Officer Bhartti 2022 Notification PDF | Eligibility | Age Limit | Last Date |RPSC new vacancy.

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment Details 

संस्थानराजस्थान लोक सेवा आयोग
पोस्टRajasthan Food Safety Officer
पद200
आधिकारिक वेबसाइट       https://rpsc.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment Eligibility

राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदनकर्ता को निम्न योग्यता की पात्रता रखना अनिवार्य है।

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment Age Limit

RPSC की और से राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment Education Qualification

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न में से एक की पात्रता रखने अनिवार्य है।
1. (i) A degree in Food Technology/Dairy technology/Biotechnology/Oil Technology/Agriculture Science /Veterinary
Sciences/Bio-Chemistry/Microbiology/Masters Degree in Chemistry or Degree in Medicine from a recognized
University.
or
केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष / मान्यता प्राप्त योग्यता योग्यता 
 (ii) खाद्य प्राधिकरण द्वारा निर्दिष्ट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या संस्थान के लिए अनुमोदित प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
 (Note:- There is no requirement for training prior to selection. This training shall be provided to the selected candidates during
 probation period.)
 Provided that no person who has any financial interest in the manufacture, import or sale of any article of food shall be
 appointed to be a Food Safety Officer under these rules.
2. देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment Apply Fee

राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती में आवेदन के लिए श्रेणी अनुसार उम्मीदवारों को निम्न आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलियर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए₹350/-
सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के नॉन क्रीमीलियर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग ,EWS वर्ग के लिए₹250
समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों के लिए₹150
TSP क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं बांरा जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति के लिए₹150

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्वोलिंग / मोडरेशन / नॉर्मलाइजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा संबंधित सेवा नियम के नियम 20 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार / नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंपित किये जायेंगे जो लिखित परीक्षा की मेरिट के क्रम में होंगे।

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment Paper Patter

Subject  No. of Questions/Marks 
General knowledge Of Rajasthan  40
Concerned Subject 110
Total 150
Exam Time 2:30 Hours

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment Apply Online

राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया नीचे चरणों के माध्यम से दी गई है। निम्न चरणों का अनुसरण करके आप अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • सर्वप्रथम RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • RPSC Online पर क्लिक करें।
  • Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 के लिए इसके Apply Online पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार लागत शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • भावी समय के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लेवें।

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment Important Documents

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होंगी।
  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड‌/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट)
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन की गई कॉपी।
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र।
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र।
  • अंगूठे के निशान की स्कैन की गई कॉपी।

Important Links

Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Official Notification Click Here 
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Official Website  Click Here 
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Apply Online Click Here 
Homepage Click Here 

Post a Comment

Previous Post Next Post