बैंक बैलेंस कैसे चैक करें
नमस्ते! आप सभी को आज की नई पोस्ट में केंद्र सरकार की ओर से आप किसी भी बैंक का बैलेंस आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं या कोई भी सरकारी योजना की राशि आई है या नहीं आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आसानी से चेक कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में आप सभी को देखने को मिलेगा कई प्रकार से आप लोग घर बैठे बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं ।सरकार द्वारा तरह-तरह की योजना की राशि जो सरकार द्वारा लाभार्थियों के खाते में भेजे जाते हैं ।
बहुत सारे ऐसे लाभार्थी है जिनका पता नहीं चल पाता है,कि हमारे खाते में कितनी सरकारी योजना की राशि आई है?,कितने पैसे भेजे गए हैं?अपने बैंक बैलेंस पता नहीं कर पाते हैं,कब कितना आया?
आप आसानी से किसी भी सरकारी योजना की राशि चाहे वो केंद्र सरकार की ओर से आई हो या राज्य सरकार की ओर से एवम् अन्य किसी भी प्रकार से अगर आपके अकाउंट में सरकारी योजना की राशि आई है तो आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं।किसी भी बैंक का हो,उसकी स्टेटमेंट घर बैठे आप निकाल सकते हैं।
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-9536928975473535आज के इस आर्टिकल में आपको यही जानकारी मिलने वाली हैं जिसका पूरा प्रोसेस तभी समझ में आएगा जब आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ेंगे।उसके बाद आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही निकाल सकते अपना अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
वैसे तो, बैंक बैलेंस जानने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज इस लेख में बैंक बैलेंस जानने का सबसे सीधा और सरल तरीका मिलने वाला है।
नोट : नीचे दिए गए बैंक बैलेंस जानने के तरीकों को इस्तेमाल करने से पहले आपके Account में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना आवश्यक हैं,अन्यथा आप इन तरीकों को फायदा नही ले सकते हैं ।
How To Check Bank Balance/Statement :
Method 1 :-
इनका लिंक डायरेक्ट नीचे दे दिया गया है आप उस पर क्लिक करके नीचे दिए निर्देशों के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- Bank Balance Check करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर आप सभी को क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज ओपन होगा सबसे पहले में आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक को सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद अपना अकाउंट नंबर डालना है फिर दोबारा अकाउंट नंबर डालना है
- उसके बाद मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर डालने के बाद वही मोबाइल नंबर डालना है जो बैंक में रजिस्टर है।
- अब नीचे दिए बॉक्स में से केप्चा कोड ध्यान पूर्वक भरना है।
इस प्रकार से आप सरकारी योजना तथा किसी भी प्रकार से आई राशि चेक कर सकते हैं और स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
Method 2 :-
आपको इस तरीके में नीचे दिए गए बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपना बैंक बैलेंस जान सकते हों। इन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं इन Application का लिंक आपको नीचे सारणी में प्रदान कर दिया गया हैं।
S | Click Here |
S | Click Here |
S | Click Here |
S | Click Here |
Method 3 :-
अगर आपके पास अपने बैंक का ATM कार्ड है तो आप इस तरीके से अपना बैंक बैलेंस जानने के साथ-साथ पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं वो भी घर बैठे।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Play Store से Phonepe तथा Google Pay ,BHIM UPI. जैसे Application डाउनलोड करने हैं।इन ऐप्स का लिंक आपको नीचे प्रदान कर दिया गया हैं।
अब आपको अपना पूरा नाम और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना हैं तथा साइन अप पर क्लिक कर दें। ध्यान रहें इसमें आपको अपना खुद का एक password बनाना होगा जिसे आपको याद करना होगा ।
- अब आपको ऐप में Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा,उस पर क्लिक करें।
- अपना बैंक का नाम चुनें।
- पूछी गई आवश्यक जानकारी डालें।
- अपने ATM का लास्ट 6 अंको का नंबर डालें।
- सबमिट कर दें।
इस प्रकार आपको अपने मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालें तथा इसके नीचे अपनी BHIM ID के लिए password दर्ज करें ,जिसे आपको याद रखना होगा एवम् किसी को न बताएं।
इस प्रकार अब इस ऐप से आप अपना बैंक बैलेंस जानने के साथ किसी को पैसे खुद से ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
Keywords:
BOI balance check
Bank balance check online
BOI Bank balance check number
SBI Bank balance check
How to check bank balance with account number
How do I check my bank balance?
Can I check my bank balance by phone?
How do I check my balance all?