क्या है अग्निपथ योजना? जाने क्यों हो रहा इसका विरोध?

     केंद्र सरकार सेना में युवाओं को भर्ती करने के लिए 'अग्निपथ प्रवेश योजना' लागू कर रही है और इस योजना के तहत देश में लाखों युवाओं को सेना में भर्ती होने का सपना साकार होगा। 


    सेना में चार साल के लिए युवाओं में अग्निवीर के तौर पर भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में बृहस्पतिवार को योजना के खिलाफ सेना भर्ती के हजारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए व जुलूस निकालते हुए उग्र प्रदर्शन किया।

    किस तरह कार्यरत है अग्निपथ योजना

    इसके तहत वायु सेना,थल सेना और जल सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को 4 साल के लिए सेना में अपनाएं अपनी सेवा देने का अवसर मिलेगा और इस भर्ती का यह फायदा होगा कि इससे बहुत सारे युवाओं को रोजगार मिलने वाला है।

    इस अग्निपथ योजनाओं के तहत युवाओं की बढ़ती 4 साल के लिए होगी यानी युवाओं को 4 साल तक के रोजगार मिलेगा और इसके अंदर जब उसके 4 साल कंप्लीट हो जाते हैं| तत्पश्चात तत्पश्चात इन युवाओं में से 25% युवाओं को सेना में स्थाई रूप से सेलेक्ट कर लिया जाएगा जाएगा बाकी युवाओं को पेंशन के तौर पर रिटायरमेंट पैकेज देखकर फ्री कर दिया जाएगा जिनके लिए सरकार शिक्षा सुरक्षा एवं अन्य रोजगार उपलब्ध कर रही है।


    क्या है अग्निपथ योजना में आयु सीमा?

    इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 17 साल से 21 साल के मध्य हैं।

    कैसे बताएगा युवा इन इस योजना के अंतर्गत 4 साल:

    इस योजना अंतर्गत जो युवा इसमें भागीदारी लेकर उत्तीर्ण होगा वह 4 साल के लिए इस सेवा में एलिजिबल हो जाएगा योग्य हो जाएगा।

    इस सेवा में उसे शुरुआती छह माह की ट्रेनिंग दी जाएगी तत्पश्चात उसे 3.5 वर्ष तक सेवा में सेवानिवृत्त होना होगा तत्पश्चात उसमें से 25 परसेंट कैंडिडेट को स्थाई सेवा के रूप में सिलेक्ट कर लिया जाएगा अर्थात 4 में से 3 कडिडेट को उसके बाद सेवा से दाखिला दे दिया जाएगा तथा एक कैंडिडेट उसके अंदर स्थाई सेवा के रूप में नियुक्त कर लिया जाएगा जो कि उसके 4 साल के अनुभव को देखते हुए किया जाएगा।

    क्या होगा सैलरी सिस्टम:

    जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र चाय सिगरेट में निकल जाती है,उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है। 

    पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000

    दूसरा साल- 23,100×12 = 2,77,200

    तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960

    चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000

                  ____________________________

            *4 साल सैलरी* = 11,72,160 रुपए

              *रिटायरमेंट पर* = 11,71,000 रुपए

                  ____________________________

                      Total = *23,43,160 रुपए*

    17 से 21 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए।

    ये सरकार की बहुत महत्वपूर्ण पहल है। रोजगार के साथ discipline आएगा जो सदा काम आता है।

    साथ ही 21 वर्ष की आयु में इतना पैसा नए रोजगार के लिए काफी है, और यदि सार्थक प्रयास किया जाए तो पुनः अन्य कही भी नौकरी आसानी से मिल जाएगी।

    इसको मिलिट्री ट्रेनिंग ड्रिल या प्रोग्राम के तौर पर देखा जाना चाहिए जो आपको लाभ देने और discipline सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है।

    बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।

    उसके बाद 21-22 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा.. लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे बेहतर तो होगी।

    क्या  है इस योजना को लेकर भ्रांतिया-

    1भ्रांति : इससे युवाओं का भविष्य असुरक्षित होगा।

    तथ्य : भविष्य में यही होने वाला है।

    2 भ्रांति : अग्निपथ की वजह से युवाओं के लिए अवसर घटेंगे

    तथ्य : युवाओं के लिए सशस्त्र सैन्य बलों में जाने के अवसर बढ़ेंगे। आज सशस्त्र सेनाओं में जितनी संख्या है, अग्निवीरों की भर्ती इससे तीन गुना होगी।

    क्यों हो रहा है इस योजना का विरोध?

    इस योजना के तहत जो व्यक्ति 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र है जैसे कि 25 वर्ष का युवा इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था उसका सपना साकार नहीं हो सका क्योंकि वह अभी इस अग्निपथ योजना की गाइड लाइन के अनुसार और एस हो चुका है चौकी इस योजना का सबसे बड़ा इस योजना की सबसे बड़ी खामी है और यही कारण है कि युवाओं ने इस योजना के खिलाफ विरोध उठाया है वैसे आपकी क्या है इस योजना के ऊपर राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।




    Post a Comment

    Previous Post Next Post