REET EXAM 2022
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा अर्थात् Reet की परीक्षा का डेट घोषित हो गया हैं तथा इसके एडमिट कार्ड के आने की date की संभावित तारीख के बारे में भी बता दिया गया हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से नया update निकल आया है कि जिन युवाओं ने reet यानी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया था। तो उनको बता दे कि अब उम्मीदवार का Reet Exam के लिए इंतजार खत्म हो गया हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के बड़े नोटिस के अनुसार अब Reet 2022 की परीक्षा तारीख 23 जुलाई 2022 से 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी।
इसी के साथ ये भी सुनिश्चित किया गया हैं कि किन किन पारियों में होंगे एग्जाम तो ऐसी और अधिक जानकारी नीचे दी गई हैं।
REET EXAM 2022 :
रीट एग्जाम 2022 के लिए जिन युवाओं ने आवेदन किया है उनको बाते दे कि आप परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी अर्थात् Reet परीक्षा के लिए आप को दो paper देने होंगे।
इस अनुसार आपकी पहली शिफ्ट सुबह आयोजित कराई जाएगी जबकि दूसरी दोपहर को आयोजित होगी।
Reet Exam Time :
यदि बात करें एग्जाम टाइम की तो आपको बता दे कि Reet का ये एग्जाम दो शिफ्ट होगा।
जहां बात करे पहले शिफ्ट के timing की तो यहां आपकी पहली exam शिफ्ट सुबह 10:00 से स्टार्ट होगी तथा दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा।
वहीं दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 5:30 तक होगा।
Reet Exam 2022 Date :
आप सभी युवाओं को बता दे की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने Reet परीक्षा के लिए जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है उनके अनुसार जो भी परीक्षा की तिथि 23 जुलाई से 24 जुलाई बताई गई है वो तिथि संभावित तिथि बताई गईं हैं।
तो आप सभी युवाओं को बता दे कि इस संभावित तिथि के अनुसार अब कभी भी Reet Exam की कन्फर्म डेट जारी हो सकती है तो अब आप सभी युवाओं को अपनी तैयारी को लेकर सतर्कता रखनी हैं।
REET Exams Admit Card :
Reet परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की बात करें तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में Reet Exam के Admit Card डाउनलोड की डेट 14 जुलाई 2022 बताई हैं।
जिसमे आपको बताया गया हैं कि Reet की परीक्षा का Admit Card 14 जुलाई को शाम 4:00 बजे जारी किया जाएगा।
How to Download REET Exam Admit Card 2022 :
- सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें।
- फिर होमपेज पर Reet 2022 का लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Reet की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होगी।
- यहां आपको important Download का ऑप्शन मिलेगा।
- वहां आपको REET 2022 PRESS NOTE इस लिंक पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको reet 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा। जहां से आप letest जानकारी चेक कर सकते हों।
Reet Exam date Official Notification | Click here |
---|---|
Reet Official Website | Click here |