PTET admit card जारी हो गए । डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

     PTET Admit Card जारी

    2 Year Graduation तथा 4 Year Integrated Graduation के लिए पीटीटी की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है।


    Admit card के अनुसार परीक्षा की तिथि 3 जुलाई  है।

    इस वर्ष राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए 5,42,833 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

    परीक्षार्थी परीक्षा देने से पहले अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी लें तथा साथ में अपनी एक स्वयं की पानी की बोतल प्रीक्षा सेंटर पर अवश्य ले जाएं।

    PTET Admit card डाउनलोड करने के लिए www.ptetraj2022.com पर क्लिक करके PTET का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

    ptet एडमिट कार्ड की डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर जाने के लिए नीचे दी गई Download पर क्लिक करें।

    4 Year integrated Graduation Admit Card : Download

    2 Graduation Admit Card : Download

    कृपया अपनी परीक्षा की दिनांक 03 जुलाई 2022, रविवार तथा समय प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे का विशेष ध्यान रखें।

     परीक्षा केंद्र पर प्रातः 11:00 बजे से पूर्व रिपोर्ट करें।

    महत्वपूर्ण सूचना : 

    • अपना परीक्षा प्रवेश-पत्र तथा फोटोयुक्त पहचान-पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान-पत्र तथा सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र ) साथ रखें। प्रवेश-पत्र भली भांति पढ़ लें। परीक्षा के पश्चात् प्रश्न पत्र बुकलेट तथा ओएमआर शीट पर्यवेक्षक को जमा कराएं।
    • ओएमआर शीट भरने हेतु काला बॉल पेन लेकर आएं। परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी पानी की बोतल ही लाएं।
    • आधी बाहों के कपड़े तथा खुली चप्पल ही पहनें।
    • सिर्फ अपनी परीक्षा सीट पर ही बैठें।
    • विश्वसनीय जानकारी के लिए पीटीईटी-2022 की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करें। क्या ना करें
    • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक साधन मोबाइल ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, ईयरफोन इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएँ।
    • पर्स, थैला, काला चश्मा इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएँ। खाने की सामग्री परीक्षा केंद्र में न ले जाएँ।
    • पूरी बाहों की कमीज, बंद जूते, गहने तथा आभूषण न पहनें। किसी भी अन्य विद्यार्थी के साथ कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान न करें। अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाहें न फैलाएं।


    Post a Comment

    Previous Post Next Post