SSC CGL recruitment 2022 apply online, 8 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

SSC CGL recruitment 2022


एसएससी ने ग्रैजुएट्स कैंडिडेट के लिए निकाली है तो वह 20000 पदों पर एसएससी सीजीएल की बड़ी वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन 8 अक्टूबर से पूर्व कर सकते हैं।
यदि यदि आवेदन करत नीचे दी गई योग्यता पात्रता को संतुष्ट करता है तो वह इस लिंक में दिए गए माध्यम से अपने आवेदन को प्रस्तुत कर सकता है।
इसके लिए आज के इस लेख में आपको इसी पोस्ट की जानकारी मिलने वाली है तो इस लेख को अंत तक पड़े जिससे आपको इससे वैकेंसी से रिलेटेड सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आप भली-भांति आसानी से आवेदन कर पाएंगे।


SSC CGL recruitment 2022 detail


Organisationstaff Selection commission (SSC)
PostSSC CGL
Vacancies20000
Last date8 October 2022

SSC CGL recruitment eligibility

एसएससी की सीरियल भर्ती के लिए आपको नियम में दो प्रकार की योगिता की पात्रता होना अनिवार्य है।

Education qualification

एसएससी सीजीएल की भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

Age limit

एसएससी सीजीएल के अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग दी गई है कुछ पदों के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य कुछ पदों के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य कुछ पदों के लिए 18 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य की आयु सीमा वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC CGL Recruitment Selection Process

यहां पर इस भर्ती के लिए  4 tire पर परीक्षा का आयोजन होना जिसमे आपको अलग अलग tire में अलग अलग टेस्ट लिया जाएगा जो की निम्नानुसार हैं–

Tire 1Computer Based (online)
Tire 2Computer Based(Online)
Tire 3Pen , paper (offline)
Tire 4For only Applicable Condidates

SSC CGL 2022 परीक्षा चार स्तरों में आयोजित की जाएगी जैसा कि
नीचे दिखाया गया हैं–
Tire- I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (प्रकृति में योग्यता)
Tire- II: पेपर I (सभी पदों के लिए अनिवार्य), पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए जो सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) के पदों के लिए आवेदन करते हैं और पेपर III उन उम्मीदवारों के लिए जो सहायक के पदों के लिए आवेदन करते हैं। लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी।

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (tire- I) में उपस्थित होने के लिए रोल नंबर और प्रवेश पत्र सौंपा जाएगा।
Tire-I में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को श्रेणी-वार, Tire-II और Tire-III परीक्षाओं में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

टियर-II के पेपर-II (अर्थात कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO) के पद के लिए), Tier-II के पेपर-III (अर्थात सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए) के लिए अलग से कट-ऑफ जारी की जाएगी। ) और टियर- II के पेपर- I के लिए (अर्थात अन्य सभी पदों के लिए)।

Tire- II परीक्षा टियर- I में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।

Tire-II में, सभी उम्मीदवारों को पेपर-I, II और पेपर-III में उपस्थित होना आवश्यक होगा। हालांकि, केवल कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) और सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए चुने गए विशिष्ट उम्मीदवारों को क्रमशः पेपर- II और पेपर- III में उपस्थित होने की आवश्यकता होगी।

SSC CGL recruitment Application Fee



General/OBC₹100
ST/SCNo Fee
Women CondidatesNo Fee

SSC CGL Recruitment Apply Online Process

How to apply for SSC CGL Recruitment
SSC CGL में आवेदन करने के लिए आपको ssc की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
जिसका पूर्ण विवरण आपको निम्नानुसार दिया गया हैं -
  • सर्वप्रथम आपको SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आपको Ssc id से लॉग इन करना है ।
  • यदि SSC ID नहीं है तो आप इस प्रकार से SSC ID बना सकते हैं ।

Click Here>>>SSC ID कैसे बनाएं?

  • उसके बाद आपको SSC CGL recruitment का partal दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • Apply online पर क्लिक करें ।
  • अपनी जानकारी भरे ।
  • जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनें।
  • पोस्ट की जानकारी के लिए आप Ssc का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • अब सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
  • इस प्रकार आप अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

Important links

SSC CGL Official NotificationClick Here
SSC CGL Apply OnlineClick Here
SSC CGL Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

Post a Comment

Previous Post Next Post