Reet 2022 पात्रता परीक्षा के लिए Final Cut ऑफ यहां देखें |जानें अपनी Catergary के अनुसार Cut Off?

    Reet Exam 2022 के लिए हुई पात्रता परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने रीट की परीक्षा का पेपर दिया हैं, जो 23 जुलाई व 24 जुलाई को आयोजित की गई थी।उनको उनके लेवल के अनुसार Level 1 OR Level 2 के लिए  Answer Key भी जारी की जा चुकी हैं।
    जिसे आप इस पेज से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
    अब यदि बात करें Reet पात्रता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए Final Cut Off की तो आप इस लेख के माध्यम से रीट पात्रता परीक्षा की final Cut Off के बारे में अवगत होने जा रहे हों।इस रीट पात्रता परीक्षा के लिए अपनी Categary के अनुसार Cut Off जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पड़ना होगा। जिससे आपको पता लग आजाएगा कि आपको अब Reet के main Exam के लिए तैयारी करनी चाहिए या नहीं।


    REET Exam 2022 :
    जैसा कि आपको पता हैं कि रीट पात्रता परीक्षा जो कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से आयोजित हुई हैं।इसका एग्जाम 23 जुलाई से 24 जुलाई तक हुआ हैं। अतः जिस अभ्यर्थी ने इस Exam को Clearify किया हैं वह अब Reet के main Exam में बैठ सकता हैं ।




    ExaminationRajasthan Eligibility Examination For Teacher
    Time Duration2Hr 30Min
    Paper Marks150 Marks
    Vacancies62,000
    Exam ModeOffline
    SectionLevel 1 & Level 2
    No. Of Questions 150

    Reet Exam Marks For Qualifying : 
    रीट पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को इस पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अपनी Categary के अनुसार Cut ऑफ प्राप्त करनी होंगी।तब ही वो Reet के में Exam के लिए Apply कर सकता हैं ,अर्थात बेठव सकता हैं।

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने रीट पात्रता परीक्षा की घोषणा के समय ही Cut Off के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी थी।
    जिसके अनुसार General श्रेणी के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 60% अंक प्राप्त करने होंगे, वहीं OBC व SC श्रेणी के लिए कुल 55% व ST वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 36% हैं।
    Home PageClick Here

    Post a Comment

    Previous Post Next Post