Reet Exam 2022 Answer Key Download | रीट परीक्षा के लिए आंसर शीट जारी।यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

    Reet Exam Questions Paper Download :

    जिन अभ्यर्थियों ने रीट 2022 के लिए आवेदन किया है वो उनके exam में प्राप्त Booklet Question पेपर को डाउनलोड कर सकता है। रीट एग्जाम के इन Question Booklet को आप Reet की ऑफिशल वेबसाइट /www.Reetbser.in/ पर जाकर click to view Questions Booklet पर क्लिक करके अपने पेपर दिनांक व सीरीज नंबर के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।

    Reet Exam 2022 Answer Key :

    रीट पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए उनके एग्जाम डेट तथा Booklet सीरीज के अनुसार Answer Key जारी कर दी गई हैं। इसके अनुसार आप सभी उम्मीदवार जिन्होंने एग्जाम दिया हैं।अपने पेपर के अनुसार रीट लेवल 1 तथा लेवल 2 दोनों की आंसर की को प्राप्त कर सकते हो। 

    Reet Level 1 OR Level 2 Answer Key :

    Reet Exam 2022 के उम्मीदवारों के लिए लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए अभी आधिकारिक तौर पर कोई answer Key नहीं जारी की गई हैं। पर परीक्षा में संशोधन के तौर पर आपको आपके एग्जाम के अनुसार answer Key Download कर सकते हैं जिस से आप अंदाजा लगा सकते है कि आपका पेपर कैसा गया हैं? तथा आप इसके माध्यम से अपने द्वारा किसी question के लिए Doubt भी दे सकते है अर्थात आप इसके द्वारा अगर किसी Question के लिए कोई अपील हो तो आप उसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हों।

    Reet Exam Level 1 OR Level 2 Answer Key Download : 

    Reet 2022 के लिए आवेदित उम्मीदार अपने पेपर की दिनांक तथा सीरीज नंबर के अनुसार अपनी Answer Key Download कर सकते हों।
    अपने पेपर की Answer Key निम्न चरणों का अनुसरण करके डाउनलोड कर सकते हों।

    चरण :

    चरण 1 - सर्वप्रथम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser22.com पर जाएं
    चरण 2 - reetbser22.com के होमपेज पर, “level 1 और level 2 के लिए REET उत्तर कुंजी 2022” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें ।
    चरण 3 - वह स्तर चुनें जिसके लिए आप उपस्थित हुए हैं। 
    चरण 4 - विकल्प चुनने के बाद, आपकी REET 2022 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर पूछे गए प्रश्नों और उनके सही उत्तरों के साथ दिखाई देगी।
    चरण 5 - भविष्य के संदर्भ के लिए डिवाइस पर रीट उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हों।

    Reet Exam के किसी प्रश्न के लिए आपत्ति कैसे उठाएं :

    अगर किसी प्रश्न को लेकर आपको कोई दिक्कत हो तो आप उस प्रश्न के ऊपर अपनी आपत्ति उठा सकते हो। जैसे - कोई प्रश्न गलत हो या Out of Syllubus आदि प्रश्नों के लिए आप आपत्ति जताई जा सकती हैं। विद्यार्थी  अगर किसी प्रश्न के लिए आपत्ति रखता है तो उसे दर्ज करने के लिए विद्यार्थी को आवश्यक शुल्क देना होगा। यदि आपत्ति सही लगी या उस पर विचार किया जाता है तो वह शुल्क वापस लौटा दिया जाता है जिससे शुल्क भुगतान किया गया हों।

    रीट एग्जाम के किसी प्रश्न पर आपत्ति आप निम्न चरणों को फॉलो करके उठा सकते हो -

    चरण : 

    1. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser22.com पर जाएं और आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
    2. “मुख्य चुनौती” पर क्लिक करें और परीक्षण पुस्तिका कोड चुनें।
    3. प्रश्न संख्या का चयन करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
    4. अब उस उत्तर का चयन करें जो आपको सही लगता है और इसके लिए औचित्य दें।
    5. “ Confirm” पर क्लिक करें और आपत्ति दाखिल करने के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
    6. भविष्य में उपयोग के लिए पुष्टिकरण पर्ची सहेजें।

    यदि आप अपने पेपर की आंसर शीट सीधे प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दी गई सारणी की लिंक से अपनी आंसर शीट आसानी से डाउनलोड कर सकते हों।

    Reet 2022 Exam Important Links : 








    Reet2022 Questions Booklet PDF Download Click Here
    Reet 2022 level 1 Answer Key DownloadSoon
    Reet 2022 level 2 Answer Key DownloadSoon
    Reet 2022 Official WebsiteClick here

    Post a Comment

    Previous Post Next Post