Reet Admit Card जारी हुए ऐसे देखें अपना परीक्षा center

    जिस भी अभ्यर्थी ने रीट एग्जाम के लिए आवेदन किया हैं उनके जिस चीज का बेसब्री से इंतज़ार था वो आ गया हैं। यानि रीट अभ्यर्थियों का महाकुंभ मेला बहोट जल्द लगने वाला है एवम् ये जो मेला अर्थात् Exam 23जुलाई से 24 जुलाई तक है तो यहा पर आपको इस लेख में इसी exam के बारे  details और चीज़े अवगत कराई जाएगी। 
    इस लेख के माध्यम से आप अपने रीट के exam की लगभग सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हो जो कि नीचे निम्नांकित हैं।



    यहां पर हम आपको रीट अभ्यर्थी के Admit Card के रिलीज डेट तथा कैसे उसे डाउनलोड कर सकते हो overall सभी जानकारी से अवगत कराएंगे।

    Reet Exam Date:

    Reet एग्जाम में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी जिसमें L1 तथा L2 दोनो शामिल हैं।Reet की Official Website के अनुसार रीट में शामिल सभी विद्यार्थियों का exam 23जुलाई से 24जुलाई हैं।

    Reet Admit Card : 

    रीट के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आपका Admit Card जारी हो गया है जिसे आप अपने मोबाइल से बड़े ही आसानी से देख और  download कर सकते हों। 
    हालांकि आपको अपने एडमिट Card में अभी कोई Correct Center नहीं दिया गया हैं पर आप अपना district Center जरूर जान सकते हो।

    Steps : 

    • Reet Admit Card डाउनलोड करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हों।
    • सबसे पहले आपको रीट की ऑफिशल वेबसाइट https://www.reetbser2022.in जाना हैं।
    • अब यहां आपको Advance Information For Allotment Of Exam Centre City  पर क्लिक करना हैं।
    • अब आपके सामने इस तरह का interface आ जाएगा।
    • अब यहां आपको अपने आवेदन फॉर्म से Form no./registration No.  तथा  नीचे अपनी जन्म की तारीख को भरना हैं।
    • अब आपको दिया हुआ Captcha दर्ज करके next पर क्लिक करना हैं।
    • जिससे आप आपने Admit Card को अपने Screen पर पाएंगे तथा उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    Reet Exam  2022 Important Links : 

    Reet 2022 Official Website Click Here
    Reet Exam Admit Card Download Click Here

    Post a Comment

    Previous Post Next Post