ये प्रोसेस नहीं किया तो नहीं आएंगी खाते में 2000 रुपए की किस्त

     PM KISAAN की तरफ से सभी लघु व सीमांत किसानों को वार्षिक 6000/- रुपए मिलते है जो कि इतने दिनो से ₹2000 की त्रिमासिक किस्तो में बिना किसी प्रोसेस के ऑटोमैटिक खाते में जमा हो जाते थे।पर अब 2022 की दूसरी किस्त के लिए आपको परेशानी हो सकती हैँ।

    यदि आपको अभी तक PM KISAAN की ओर से 2000रुपए की किस्त प्राप्त नहीं हुई है।

    तो आपको जल्द ही करनी हो गए यह छोटे से स्टेप्स:

    इसके लिए आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

    अन्यथा आप अपना काम घर बैठे नहीं कर सकते थे तो आपको E-Mitra पॉइंट्स विजिट करना ही पड़ेगा।

    मेरी आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप बस कुछ ही स्टेप्स में यह किस्त प्राप्त कर सकते हो।

    कैसे करें E -Kyc:

    पहले आप Pm Kisaan Yojana सर्च करना होगा या https://pmkisan.gov.in इस पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    अब यदि आप ये काम मोबाइल में कर रहे हो तो अपने ब्राउजर सेटिंग को desktop पर सेट कर  लीजिए।

    अब आपको E-Kyc का option शो होगा तो आप उस पर tap कर दीजिए।

    कुछ condition में यदि ये ऑप्शन काम ना करे तो आप इस Link  के जरिए सीधे उस पेज पर पहुंच जाओगे।


    1. अब आप आपके मुखिया का आधार न. डालकर Search पर क्लिक करें
    2. अब अपने Adhaar पर Registered मोबाइल No. डाले तथा Get OTP पर क्लिक करें।
    3. अब अपने Mobile पर आया हुआ OTP डाले।
    4. फिर एक बार अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आया है उसे डाले।

    इस तरह आपका Pm Kisaan E-kyc पूरा हो जाएगा।

     










    Post a Comment

    Previous Post Next Post